



जय राम🙏जय जोहार साथियों
🔷 ग्राम करमतरा मे रैली निकालकर वाहनों में स्टंट कर रहे स्टंटबाजों पर चालानी एवं लाइसेंस निलंबन की सख्त कार्यवाही।
🔷 हरेली त्यौहार के दिन ग्राम करमतरा के युवाओं का वाहनों पर स्टंट करते हुए सोशल मीडिया में हुआ था वीडियो वायरल।
🔴केसीजी- जिला के ग्राम करमतरा में दिनांक 24.07.2025 को हरेली त्यौहार के दिन गांव के युवाओं द्वारा जेसीबी, माजदा, ट्रेक्टर में रैली निकालकर जेसीबी में स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ था जिसे पहचान करने के बाद यातायात पुलिस खैरागढ़ को जेसीबी चालक मनीष साहू सहित अन्य वाहन चालकों द्वारा एमवी एक्ट के विभिन्न धाराओं का उल्लंघन करते पाए जाने पर उक्त वाहन चालकों के विरुद्ध खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, तथा अन्य माजदा, ट्रेक्टर वाहन चालकों सहित कुल अलग अलग प्रकरण में कुल 8000/- रूपये सहित वाहन चालकों का नियत धाराओं में कार्यवाही कर लाइसेंस निलंबन की अधिकाधिक कार्यवाही हेतु संबंधित परिवहन विभाग को भेजा जा रहा है।
🔴यातायात पुलिस केसीजी द्वारा वर्ष -2025 में 01जनवरी से 24 जुलाई तक मालवाहक में यात्री परिवहन करते पाए जाने पर प्रकरण तैयार कर भेजनें पर 76 में 32 प्रकरण, वाहन चलाते मोबाइल पर बात करने पर -30 में 22 एवं शराब पीकर वाहन चलाने पर 23 में 10 प्रकरण संबंधित परिवहन कार्यालय लाइसेंस निलंबन हेतु प्रतिवेदन भेज कर निलंबित कराया गया। इसी तरह दुर्घटनाओं में घायलों को गोल्ड़न आवर में घायलों की मदद, वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने मालवाहक में यात्री परिवहन न करने, समस्त वाहनों में दिनांक -01.04.2019 के पूर्व के वाहनों मे HSRP नंबर प्लेट अनिवार्य रूप से लगाने तथा किसी भी प्रकार के सार्वजनिक आयोजन रैली इत्यादि में आयोजन की सूचना संबंधित थाना चौंकी एवं तहसील कार्यालय में दिया जाने हेतु समझाइस देकर जागरूक किया जा रहा है
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक-विमल अग्रवाल