चिचोला-पुलिस की बड़ी कार्यवाही, बड़ी मात्रा में अवैध गाँजा सहित 25 लाख रूपये का सामान जप्त।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम????जय जोहार साथियों

????थाना- पुलिस चौंकी चिचोला दिनांक- 16.01.2024
■02 प्रकरणों में 04 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर चिचोला पुलिस के हत्थे चढ़े
■कुल 30 किलो गांजा एवं दो ट्रक (10 चक्का ) कुल जुमला किमती 25 लाख 68हजार/-रू0 की जप्ती।

 

????वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशा-निर्देशन पर जिले में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करी के रोकथाम हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा था जिसके परिपालन में दिनांक 15.01.2024 को पाटेकोहरा बेरीयर के पास चेकिंग पाईट लगाकर लगातार गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी। मुखबीर के द्वारा अवैध रूप से उड़ीसा से गुजरात की ओर से ट्रक मे अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने की सुचना पर संदिग्ध वाहन ट्रक क्रमांक OD 07 A 7815एवं संदिग्ध वाहन ट्रक क्रमांक OD 19 J 9231 को नाकाबंदी कर रोककर चेक करने पर ड्रायवर द्वारा गोलमोल जवाब देने पर क्रमशः वाहन चालकों एवं साथ में बैठे व्यक्ति का नाम पता पुछने पर पहले ट्रक चालक रंजन बेहरा पिता शिवराम बेहरा उम्र 46 वर्ष जाति गोंड साकिन ग्राम भठखोल तहसील हजरीपड़ा थाना बिसपडा जिला कंदामाल उड़िसा एवं साथी सुभाष चंद्र छत्र पिता संतोष छत्र उम्र 28 वर्ष जाति कंवर साकिन फुलवानी तहसील फुलवानी जिला कंदामाल उड़िसा एवं दूसरे ट्रक चालक अशोक बेहरा पिता बीरागन बेहरा उम्र 35 वर्ष जाति गोंड साकिन ग्राम तहसील फुलवानी थाना बिसपडा जिला कंदामाल उड़िसा एवं साथी सुजित कंवर पिता स्व0 राधुनाथ कंवर उम्र 27 वर्ष जाति कंवर साकिन फुलोवन थाना टीकावाली तहसील चक्कापाथ जिला कंदामाल उड़िसा का रहने वाला बताये वाहन क्रंमाक OD 07 A 7815 एंव वाहन ट्रक क्रंमाक OD 19 J 9231 के केबिन के तलाशी लेने पर आरोपीगणों के संयुक्त कब्जे से संदिग्ध मादक पदार्थ का पैकेट छिपाकर रखा गया कुल 14 पैकेट एवं 16 पैकेट बरामद हुआ। जिसे विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपीगण रंजन बेहरा एवं सुभाष चंद्र छत्र के संयुक्त कब्जे से कुल 14 पैकेट में गांजा जैसे मादक पदार्थ वजनी 14 किलोग्राम एवं ट्रक क्रंमाक- OD 07 A 7815 व आरोपीगण का मोबाईल व वाहन का पेपर जुमला कीमती 1085000/ रूप्ये को एवं आरोपीगण अशोक बेहरा एवं सुजीत कंवर के संयुक्त कब्जे से कुल 16 पैकेट में गांजा जैसे मादक पदार्थ वजनी 16 किलोग्राम एवं ट्रक- क्रंमाक OD 19 J 9231 व आरोपी का मोबाईल,वाहन का पेपर को जप्त कर पुलिस ने कब्जे में लिया। आरोपीगणों का कृत्य धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से क्रंमशः अपराध क्रंमाक 13/2024 व 14/2024 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट कायम कर अपराध विवेचना मे लेकर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही मे चौंकी प्रभारी निरीक्षक उमेश बघेल, उप निरी. सुमेन्द्र खरे,सउनि नंदकुमार फरदिया, प्र.आर. 89 संजय चैधरी,700 रामसाहय मंडावी,आर.1343 आशिष मानिकपुरी,160 देवीलाल साहु ,1426 सुनील कुमार 1275 रविकांत धृतलहरे, 913 हेमन्त सुर्यवंशी का विशेष योगदान रहा।

विमल अग्रवाल संपादक✍

डी.जी.न्यूज़ डोंगरगढ़

1
0
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!