



जय राम????जय जोहार साथियों
????डोंगरगढ़- बेलगांव डड़सेना कलार समाज द्वारा इष्टदेवी माता बहादुर कलारिन देवी की मूर्ति स्थापना।
????कुलदेवी माता बहादुर कलारिन जयंती के अवसर पर ग्राम बेलगांव में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई तत्पश्चात् माता बहादुर कलारिन की प्रतिमा स्थापित कर माल्यार्पण किया गया एवं समाज के भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया।
????कलार समाज के मंडलेश्वर मनोज सिन्हा ने अपने उद्बोधन में समाज को एकजुट होकर काम करने एवं सभी गांव में एक नई रूप रेखा तैयार कर आगे बढ़ने की बात कही।
????जनपद सदस्य रवि अग्रवाल ने कलार समाज को हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए अपने उद्बोधन में बच्चों की शिक्षा और नशा मुक्त समाज पर जोर दिया गया।
????उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि मनोज सिन्हा मंडलेश्वर कलार समाज, सुरेश सिन्हा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, हेमराज सिन्हा कलार समाज सचिव, रवि अग्रवाल जनपद सदस्य एवं बेलगांव कलार समाज के साथ ही समीपस्थ ग्राम के सभी सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
विमल अग्रवाल✍️संपादक
डीजी न्यूज????डोंगरगढ़