गंडई–में अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के शिवमहापुराण हेतु ट्रैफिक एडवाइजरी एवं डायवर्सन मार्ग।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम????जय जोहार साथियों
यातायात पुलिस खैरागढ़ छूईखदान गंडई 13.06.2024

????ट्रैफिक एडवाइजरी

????दिनांक 18.06.2024 से 24.06.2024 तक गंडई जिला केसीजी में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं. श्री प्रदीप मिश्रा (सिहोर वाले) की शिव महापुराण कथा आयोजन थाना गंडई क्षेत्रांतर्गत पंडरिया मार्ग आत्मानंद स्कूल के बांए ओर मैदान में होना प्रस्तावित है। पंडरिया मार्ग कवर्धा राजनांदगांव जाने वाले मुख्य मार्ग से लगा हुआ है। सामान्य दिनों में इस मार्ग में यातायात सामान्य रहता है परन्तु शिव महापुराण कथा के दौरान लाखों की भीड़ को देखते हुये यातायात पुलिस केसीजी द्वारा श्रद्धालुओं के सुगमता व सुरक्षित यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कवर्धा,दुर्ग-भिलाई,रायपुर, राजनांदगांव शहर की ओर से कथा स्थल तक आने-जाने के लिए निम्नानुसार मार्ग, एवं डायवर्शन प्लान तैयार निर्धारित किया गया है।

????रुट /पार्किंग

????धमधा/दुर्ग की ओर से आने वाले वाहन चालक :-पारस मैदान गंडई ➡️ फॉरेस्ट नाका पास गंडई (पार्किंग )➡️कथा स्थल (पैदल)

????राजनांदगांव तथा खैरागढ़ की ओर से आने वाले वाहन चालक :-
➡️ शासकीय कालेज गंड़र्ई ➡️सब्जी मंड़ी गंङई (पार्किंग ) ➡️ कथा स्थल (पैदल)

????कवर्धा की ओर से आने वाले वाहन चालक :-
लिमो (नादिया) के पास आम बगीचा ➡️ ढाबा ➡️बुढासागर (पार्किंग)➡️कथा स्थल (पैदल)

????डायवर्शन मार्ग :-

????राजनंदगांव से कवर्धा आने जाने के लिए मार्ग-
कुकुरमुड़ चौंक↔️भरदा गोंड↔️ विचारपुर↔️बुंदेली↔️ जोम↔️ तेंदूभांठा↔️उदान↔️दनिया,(धमधा, दुर्ग, रायपुर रोड) नवागांव खुर्द↔️छीराहीडीह↔️ कोंगियाकला↔️ढाप↔️चोरभट्ठी↔️बिरनपुर↔️ मोहगांव↔️ बीजाबैरागी↔️जंगलपुर↔️ बिडोरा चौक(कवर्धा रोड)

????कवर्धा से दुर्ग रायपुर आने जाने के लिए मार्ग-
बिडोरा चौक↔️जंगलपुर↔️ बीजाबैरागी ↔️मोहगांव↔️ बिरनपुर↔️ चोरभट्टी↔️ढाप↔️ कोंगियाकला↔️छीराहीडीह↔️ नवागांव खुर्द↔️ दनिया(धमधा रोड)
????कवर्धा से राजनांदगांव आने जाने के लिए मार्ग-
बिडोरा चौक↔️ जंगलपुर↔️ बीजा बैरागी↔️मोहगांव↔️ बिरनपुर↔️ चोरभट्ठी↔️ढाप↔️ कोंगियाकला↔️छिराहीडीह↔️ नवागांव खुर्द↔️दनिया↔️उदान↔️ तेंदुभांठा↔️जोम↔️बुंदेली↔️ विचारपुर↔️ भरदागोंड↔️ कुकुरमुड़ा चौक (राजनांदगांव रोड)
↔️ दुर्ग धमधा से साल्हेवारा बालाघाट (एमपी )की ओर जाने वाले वाहन चालकों हेतु मार्ग ↔️दनिया चौक↔️उदान↔️ तेंदुभांठा↔️जोम↔️बुंदेली↔️ विचारपुर↔️ भरदागोंड↔️ कुकुरमुड़ा↔️नर्मदा↔️ मोहगांव ↔️साल्हेवारा↔️बालघाट (एमपी)

????प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील है कि असुविधा से बचने हेतु कथा स्थल पंडरिया आने-जाने के लिए उपरोक्त मार्गो का उपयोग करें।

????शिवमहापुराण कथा के दौरान इस सम्पूर्ण क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़

संपादक–विमल अग्रवाल

1
1
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!