



जय राम????जय जोहार साथियों
????बीती रात नाबालिग युवक ने किया धारदार हथियार से युवक की हत्या।
????धर्मनगरी के नाम से विख्यात डोंगरगढ़ में भी आए दिन बड़े बड़े आपराधिक मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला नगर के भगत सिंह वार्ड नं 19 में मध्य रात्रि एक युवक की हत्या का है।
????सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजनांदगांव के समीप स्थित ग्राम मोहारा निवासी युवक डोंगरगढ़ की युवती से मिलने उसके घर डोंगरगढ़ पहुंचा था जहां युवती का भाई जो कि नाबालिग है ने उस युवक पर धारदार वस्तु से हमला कर हत्या कर दिया। हत्या करने वाला नाबालिक युवक डोंगरगढ़ के भगत सिंह चौंक का निवासी है इस दौरान नाबालिक युवा नशे में धुत था।
????विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ कि आरोपी युवक नशे का आदि है और पहले भी कई बार नशे में उपद्रव मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम देता रहा, जिसकी कई बार शिकायत भी डोंगरगढ़ थाने में हुई है।
????उक्त हत्याकांड की जानकारी डोंगरगढ़ पुलिस को मिलने पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर नाबालिक युवक को गिरफ्त में ले लिया गया है।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक– विमल अग्रवाल