



जय राम????जय जोहार साथियों
????धर्मनगरी डोंगरगढ़ में बाबा महाकाल की पंचधातु से निर्मित चंद्रमौलेश्वर स्वरूप मूर्ति चल प्राण प्रतिष्ठा एवं भव्य पालकी यात्रा।
????श्री महाकाल भक्त समिति द्वारा श्रावण मास में बाबा महाकाल की चंद्रमौलेश्वर स्वरूप मूर्ति चल प्राण प्रतिष्ठा दिनांक 09/08/2024 से 11/08/2024 तक तारण पिपलेश्वर महादेव मंदिर में प्रारंभ है–
????9 अगस्त मूर्ति आगमन
????10 अगस्त अन्नग्रास,फलग्रास, पूजन
????11 अगस्त प्राण प्रतिष्ठा प्रातः 5:00 बजे से
????12 अगस्त पालकी यात्रा बाबा महाकाल श्री चंद्रमौलेश्वर जी का नगर भ्रमण।
????कल पालकी यात्रा श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार दिनांक 12/08/2024 को अपने भक्तों का हाल जानने नगर भ्रमण करेंगे।
????पालकी यात्रा 11 बजे तारण पिपलेश्वर महादेव मंदिर से ठेठवार पारा, ब्राम्हण पारा, डिपरा पारा, कचहरी चौंक, बस स्टेंड चौंक, सब्जी मंडी, गोल बाजार, जयस्तंभ चौंक, टॉकीज चौंक, रेलवे चौंक, बुधवारी पारा, गोल बाजार, भगत सिंह चौंक होते हुए तारण पिपलेश्वर महादेव मंदिर में समापन होगी।
????पालकी यात्रा का आकर्षण– ढोल झांझ, बैंड बाजा के साथ ही प्रसिद्ध गायक अभी कौशिक के द्वारा भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति होगी।
नोट-1) सभी भक्त पारंपरिक वेशभूषा धारण कर पालकी यात्रा में सम्मिलित होवें।
2) पालकी यात्रा में मदिरा का सेवन कर ना आएं।
स्थान– श्री तारण पिपलेश्वर महादेव मंदिर
दिनांक–12 अगस्त को 11 बजे से पालकी यात्रा प्रारंभ
आयोजक–महाकाल भक्त समिति एवं समस्त नगरवासी, डोंगरगढ़
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक–विमल अग्रवाल