



जय राम????जय जोहार साथियों
चौंकी–मोहारा, थाना–डोंगरगढ़ जिला–राजनांदगांव 04/10/24
????नाबालिक बालिका को भगाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार।
????नाबालिक बालिका को भगाने में सहयोग करने वाले वाहन बोलेरो क्रमांक सी.जी 07 बी.एल 3897 का चालक अजय वर्मा भी गिरफ्तार।
????दिन प्रतिदिन नाबालिग बच्चियों के अपहरण, दुष्कर्म की घटनाएं जिले में लगातार बढ़ रही है। हाल ही में चौंकी मोहारा क्षेत्र अंतर्गत प्रार्थी द्वारा दिनांक 19/ 9/ 2024 को पुलिस चौकी मोहारा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक लड़की उम्र 17 साल 3 माह को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले गया है। रिपोर्ट पर पुलिस चौकी मोहारा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मुखबीर सूचना मिली कि आरोपी नाबालिग पीड़िता को हैदराबाद क्षेत्र अंतर्गत रखा है, जानकारी मिलने पर तत्काल टीम रवाना किया गया नाबालिग बालिका को आरोपी जगदेव वर्मा पिता कन्हैया वर्मा उम्र 24 साल साकिन रेंगाकठेरा के कब्जे से बरामद किया गया।
????आरोपी द्वारा नाबालिग बालिका को वैध संरक्षण से भगाकर ले जाने एवं जबरन शारीरिक संबंध बनाना स्वीकार करने से प्रकरण में धारा 64(2)( ड)बीएनएस 4, 6 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई तथा घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन क्रमांक cg07 BL 3897 जप्त कर चालक सहयोग करने वाले आरोपी अजय वर्मा पिता भागवत प्रसाद वर्मा उम्र 22 साल निवासी झंडा तालाब को गिरफ्तार कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक–विमल अग्रवाल