



जय राम????जय जोहार साथियों
????आईटीआई राजनांदगांव में 21 नवम्बर को कैम्प प्लेसमेंट
????शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजनांदगांव में मेसर्स स्ट्रोकरिट मेटल बिल्डिंग सिस्टम्स (यूनिट-2) खसरा क्रमांक 1537 औद्योगिक विकास बोराई जिला दुर्ग द्वारा 21 नवम्बर 2024 को सुबह 9 बजे से कैम्प प्लेसमेंट का आयोजन किया गया है।
????कैम्प प्लेसमेंट में सभी शासकीय-अशासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के व्यवसाय फिटर (सीएनसी लेट ऑपरेटर को प्राथमिकता) ग्राइंडर, वेल्डर तथा विद्युतकार के वर्ष 2018 से 2024 तक उत्तीर्ण केवल पुरूष प्रशिक्षणार्थी अपने सभी शैक्षणिक तथा आवश्यक प्रमाण पत्र (10वीं, आईटीआई, आधार कार्ड, पेन कार्ड तथा दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ) के साथ सम्मिलित हो सकते हैं।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक–विमल अग्रवाल
Post Views: 170