राजनांदगांव–700 से अधिक पदों के लिए प्लेसमेंट कैंप 6 मार्च को।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम????जय जोहार साथियों

????रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैम्प 6 मार्च को।

????राजनांदगांव– जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव में 6 मार्च 2025 को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। प्लेसमेंट कैम्प में टेक्नोटॉस्क बिजनेस साल्यूशन प्रायवेट लिमिटेड टेड़ेसरा जिला राजनांदगांव द्वारा कस्टमर सपोर्ट एसोसिएट के 200 पद, सेफ इंटेलीजेंस सिक्यूरिटी सर्विस आर्यनगर कोहका भिलाई द्वारा सिक्युरिटी जवान के 100 पद एवं सिक्युरिटी जवान के 300 पद, सुरक्षा सुपरवाईजर के 50 पद, लेबर के 50 पद तथा ब्लूचिप जॉब प्रायवेट लिमिटेड तेलीबांधा रायपुर द्वारा रिंगर केवल पुरूष के 7 पद और सनसूर श्रृष्टि इंडिया प्रायवेट लिमिटेड तुलसीपुर राजनांदगांव द्वारा ब्रांच मैनेजर के 33 पद, बिजनेस डेव्हलपमेंट ऑफिसर के 10 पद के लिए भर्ती की जाएगी। प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने के लिए इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक योग्यता के सम्पूर्ण प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साईज फोटो, रोजगार पंजीयन कार्ड के साथ निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित हो सकते है।

डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़

संपादक–विमल अग्रवाल

1
0
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!