डोंगरगांव–ग्राम सोनेसरार में सतनामी समाज मंगलभवन निर्माण का भूमि पूजन संपन्न।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम????जय जोहार साथियों

????सोनेसरार में 10 लाख ₹ से बनेगा सतनामी समाज का मंगलभवन।

????राजनांदगांव– डोंगरगांव विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनेसरार में संत गुरु घासीदास सांस्कृतिक मंगल भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन का गरिमामय समारोह संपन्न हुआ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा स्वीकृत 10 लाख रुपए से यह भव्य भवन जल्द ही बनकर तैयार हो जाने की उम्मीद है। जानकारी के अनुसार सोनेसरार में आयोजित भूमि पूजन समारोह में नवनिर्वाचित भाजपा समर्थित सरपंच गिरधारीराम साहू, पंच मोहनलाल साहू,पंच देवकुमार निषाद पंच गणपत विश्वकर्मा ग्राम विकास समिति सचिव भानुराम साहू, पूर्व सरपंच बलिराम साहू पूर्व सरपंच भुवन लाल साहू यादव राम साहू मुकेश साहू ,रोहित कुमार साहू विशेष तौर से उपस्थित थे कार्यक्रम में सामाज प्रमुख जनों से जिला सतनामी समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक अधिवक्ता अमित देशलहरे, शंभू महलेश्वर अमर देशलहरे, भाजपा अनु•जाति मोर्चा पूर्व जिला कोषाध्यक्ष वर्तमान जिला मीडिया प्रभारी अजय देशलहरे,बसंत महलेश्वर, प्रयाग देशलहरे, विजय देशलहरे श्रीमती तोषण देशलहरे तमेश्वरी देशलहरे, श्रीमती किरण देशलहरे, श्रीमती लाता देशलहरे श्रीमती चंद्रिका देवी महलेश्वर,श्रीमती संगीता महलेश्वर,पृथ्वी सिंह देशलहरे अनाया देशलहरे बड़ी संख्या में ग्रामीण जन आदि उपस्थित थे।

डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़

संपादक–विमल अग्रवाल

1
0
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!