



जय राम????जय जोहार साथियों
????विश्व प्रसिद्ध जैनाचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के चरण चिन्ह दिगम्बर जैन मंदिर डोंगरगढ़ में स्थापित किया गया।
????दिनांक 30 मार्च 2025 प्रातः 9 बजे संत शिरोमणि 108 आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी के अष्ट धातु से निर्मित चरण चिन्ह श्री दिगम्बर जैन मंदिर डोंगरगढ़ में हर्षोल्लास के साथ जुलूस निकालकर स्थापित किया गया।
????इस दौरान आचार्य श्री के भक्तों ने अपने घरों के सामने रंगोली बनाकर, श्रीफल चढ़ाकर एवं आरती करके चरण चिन्ह का स्वागत, अभिनन्दन और वंदन कर धर्म लाभ लिया। यह चरण चिन्ह को स्थापित करने का सौभाग्य सुशील जैन, सारंग जैन, सोपान जैन (दाऊ परिवार) को प्राप्त हुआ। चरण चिन्ह का प्रथम अभिषेक प्रक्षाल करने का सौभाग्य भी इन्ही परिवार को प्राप्त हुआ। तत्पश्चात बुटी बाड़ा में सम्पूर्ण जैन समाज के लिये स्वल्पाहार कि व्यवस्था भी दाऊ परिवार के द्वारा की गई थी। उक्त कार्य के लिये श्री दिगम्बर जैन समाज डोंगरगढ़ समिति के अध्यक्ष अनिल जैन, कोषाध्यक्ष जयकुमार जैन, सचिव यतीश कुमार जैन, श्री दिगम्बर जैन चंद्रगिरी अतिशय क्षेत्र डोंगरगढ़ के अध्यक्ष किशोर जैन, कोषाध्यक्ष सुभाष चन्द जैन, महामंत्री निर्मल जैन एवं जागृति महिला मंडल डोंगरगढ़ के सभी सदस्यों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उक्त जानकारी निशांत जैन (निशु) द्वारा दी गई।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक–विमल अग्रवाल