



जय राम????जय जोहार साथियों
????विहिप के ज़िला अध्यक्ष तरुण हथेल को सांसद प्रतिनिधी बनाए जाने पर हर्ष का माहौल।
????डोंगरगढ़- राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे द्वारा विहिप के ज़िला अध्यक्ष तरूण हथेल को सांसद प्रतिनिधी बनाए जाने पर मखियार वाल्मिकी समाज डोंगरगढ़ ने हर्ष व्यक्त किया। सामाजिक बंधुओं द्वारा हथेल को पुष्पहार गुलदस्ता भेंटकर बधाई दी। इस अवसर पर कंचन बघेल,दीपेश बघेल, शेखर सांडेकर, सुधीर बघेल, धीरज रगड़े, दीपम बघेल, रूपेश बघेल, सुनीता बघेल, मंजू बघेल, गोमती बघेल, सरिता बघेल, महक बघेल इत्यादि उपस्थित थे।
????विदित रहे कि तरुण हथेल विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष भी हैं और पूर्व में डोंगरगढ़ नगरपालिका के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ के अध्यक्ष के रूप में आम जनता के हितों में कई सराहनीय कार्यों के वजह से डोंगरगढ़ की जनता में काफी लोकप्रिय हैं। सांसद प्रतिनिधि नियुक्त होने पर विहिप बजरंगदल डोंगरगढ़ एवं हथेल के समर्थकों तथा करीबी लोगों द्वारा भी उन्हें बधाई दी गई।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक-विमल अग्रवाल