डोंगरगढ़/छिरपानी- चार पर्यटक पहाड़ियों के मध्य स्थित टार बांध क्षतिग्रस्त।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम????जय जोहार साथियों

????छिरपानी स्थित टार बांध क्षतिग्रस्त।
????चार पर्यटक पहाड़ियों के मध्य स्थित बांध बन सकता है पर्यटन केंद्र।

????डोंगरगढ़- मां बम्लेश्वरी पहाड़ी छिरपानी स्थित टार बांध की मरम्मत की मांग तेज़, 150 परिवारों की आजीविका पर संकट। चार पर्यटक पहाड़ियों(प्रज्ञागिरी, चंद्रगिरी, बम्लेश्वरी एवं जटाशंकर) के मध्य स्थित डेम से रिसाव जारी, केंद्र सरकार की प्रसाद योजना के तहत नवनिर्मित श्रीयंत्र धाम भी पास में।

छिरपानी, राजनांदगांव — जिले के पर्यटन और कृषि के केंद्र माने जाने वाले छिरपानी डेम की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। चार प्रसिद्ध पर्यटक पहाड़ियों के बीच स्थित यह डेम आसपास के जलस्रोतों से पानी एकत्र करता है। यह डेम न केवल खेतों की सिंचाई करता है, बल्कि ग्रामवासियों की जल आवश्यकता भी पूरी करता है। लेकिन अब डेम की दीवारों में गंभीर दरारें आ चुकी हैं और लगातार रिसाव हो रहा है।

ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ, तो न केवल खेती बर्बाद होगी बल्कि श्रीयंत्र धाम तक जाने वाले रास्ते और स्थानीय पर्यटन भी प्रभावित होंगे।

जिला कलेक्टर से मांग की गई है कि इस विषय को प्राथमिकता दी जाए और पीडब्ल्यूडी एवं जल संसाधन विभाग को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए जाएं। छिरपानी डेम अब केवल सिंचाई का स्रोत नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की जीवनरेखा है। इस ओर ध्यान दिया जाए तो लगभग 400 एकड़ क्षेत्र में फैला यह भूभाग जल संरक्षण व पर्यटन में वृद्धि के साथ ही जैव विविधता संरक्षण की दिशा में मिल का पत्थर साबित होगा।
डीजी न्यूज़ ने उक्त मामले के संबंध में एसडीओ सिंचाई डोंगरगढ़ असद सिद्दिकी से बात की तो उन्होंने कहा कि स्टीमेट बनाकर भेज दिया गया है। स्वीकृति मिलते ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक-विमल अग्रवाल

2
0
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!