डोंगरगढ़/चंद्रगिरी-आचार्य विद्यासागर जी महाराज का 58 वां मुनि दीक्षा स्मृति महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"border":1,"addons":1,"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम🙏जय जोहार साथियों

🔷संत शिरोमणि 108 आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का 58 वाँ मुनि दीक्षा स्मृति महोत्सव एवं 105 आर्यिका रत्न आदर्शमति माता जी का 34 वाँ आर्यिका दीक्षा दिवस धूमधाम से मनाया गया।

🔴डोंगरगढ़-श्री दिगम्बर जैन समाज द्वारा संत शिरोमणि 108 आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी का 58 वाँ मुनि दीक्षा स्मृति महोत्सव एवं 105 आर्यिका रत्न आदर्शमति माता जी का 34 वाँ आर्यिका दीक्षा दिवस हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। प्रातः 7 बजे भगवान का अभिषेक, शांतिधारा, पूजन, आरती हुई तत्पश्चात 108 आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी के चरण चिन्ह का प्रक्षाल कर उनकी महा मनोहर अष्टद्रव्य से सामूहिक पूजन एवं मंगल आरती की गयी। प्रातः 9 बजे श्री दिगम्बर जैन समाज डोंगरगढ़ द्वारा प्रभावना स्वरुप जुलूस निकाल कर नगर भ्रमण किया गया, जिसमें सभी वर्ग के लोगों ने काफी उत्साह से बारिश के बीच गुरु के प्रति अपनी भक्ति प्रस्तुत करते हुए भजन, नृत्य, जयकारा के साथ शामिल हुए। पुरुष एवं महिलाओं द्वारा संगीतमय भजन प्रस्तुत किया गया एवं गुरुदेव का जयकारा लगाया गया वहीं बाल मंडल के द्वारा मिलिट्री ड्रेस में बैंड, ड्रम आदि बजाकर उपस्थित गुरु भक्तों का उत्साह बढ़ाकर जुलूस कि शोभा बढ़ाई।
दोपहर 2 बजे श्री दिगम्बर जैन अतिशय तीर्थ क्षेत्र चंद्रगिरी डोंगरगढ़ में संत शिरोमणि 108 आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी का 58 वाँ मुनि दीक्षा स्मृति महोत्सव एवं 105 आर्यिका रत्न आदर्शमति माता जी का 34 वाँ आर्यिका दीक्षा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आचार्य श्री के समाधी स्थल पर आचार्य श्री के चरणों का प्रक्षाल कर पूजन एवं भव्य आरती की गयी। प्रतिभास्थली की छात्राओं द्वारा मनमोहक नाटक एवं नृत्य की प्रस्तुति दी गयी जिसे देखकर उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए एवं उपस्थित पालक अपने बच्चों की ऐसी प्रस्तुति देखकर गौरवान्वित हुए। डोंगरगढ़, डोंगरगांव, राजनंदगांव, दुर्ग, भिलाई, रायपुर महिला मंडल के द्वारा भी उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी एवं मुख्य पात्रों के साथ मिलकर सभी भक्तों द्वारा साज-सज्जा युक्त अतिसुन्दर, मनोरम अष्टद्रव्य की थाल आचार्य श्री के पूजन में अर्घ्य स्वरुप चढ़ाई गयी जिससे उपस्थित गुरु भक्तों में उत्साह का माहौल बन गया और सभी गुरु का जयकारा लगाने लगे। इंदौर से पधारे मोनल जैन ने बनने वाले भव्य समाधी स्मारक का ऑडियो-विडियो – प्रेजेंटेशन सभी के समक्ष प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने बताया कि यह समाधी स्मारक लगभग 5 एकड़ भूमि पर बनेगा जिसमें जैन म्युजियम, म्यूजिकल फाउंटेन, आचार्य श्री की फोर डी होलोग्राम से निर्मित वर्चुअल प्रतिमा दिखेगी और ए.आई. द्वारा उनके प्रवचनों के संकलन से उपस्थितजन उनसे जो भी सवाल करेगा उसका जवाब उसे वहाँ मिलेगा। इस प्रकार कि टेक्नोलॉजी का भारत में पहली बार प्रयोग किया जा रहा है जो कि हमारे लिये बहुत ही गौरव का विषय है और हमारा परम सौभाग्य है कि हम गुरु जी के समाधी स्मारक को अति भव्य रूप से बनाये। तत्पश्चात 105 आर्यिका रत्न आदर्शमति माता जी ने अपने प्रवचन में कहा कि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी को 30 जून 1968 (आषाढ़ शुक्ल पंचमी) को दादा गुरु आचार्य श्री ज्ञानसागर महाराज जी ने अजमेर (राजस्थान) में मुनि दीक्षा दी थी | इस मुनि दीक्षा के पूर्व 26 जून 1968 से लगातार 5 दिनों तक वहाँ बिनोली (बारात) निकाली गयी थी। मुनि दीक्षा के पूर्व बहुत से विद्वानों ने आचार्य ज्ञानसागर जी को इतनी कम उम्र के शिष्य को मुनि दीक्षा देना गलत लग रहा था लेकिन आचार्य ज्ञानसागर जी को अपने शिष्य पर पूर्ण विश्वास था कि वह अपने दिगम्बर मुनि धर्म को उत्कृष्ट साधना और संयम के साथ निभाएगा और उन्होंने बाल ब्रह्मचारी विद्याधर को दिगम्बर मुनि दीक्षा देकर नया इतिहास रच दिया। आचार्य श्री ने संघ को गुरुकुल बनाया और अपने मूलगुणों का शास्त्रों में वर्णित अक्षरसः पालन किया और संघ को भी करना सिखाया। ऐसा पहली बार हुआ है कि आचार्य श्री के दीक्षा दिवस की तारीख और तिथि आज भी वही है जो उनकी दीक्षा के दिन थी 30 जून 1968 (आषाढ़ शुक्ल पंचमी) और आज 30 जून 2025 (आषाढ़ शुक्ल पंचमी) ऐसा बहुत दुर्लभ होता है। चंद्रगिरी तीर्थ क्षेत्र का और यहाँ से जुड़े सम्पूर्ण भारत वर्ष के लोगों का सौभाग्य है कि उनको गुरुवर का इतना सानिध्य प्राप्त हुआ और तीर्थ के साथ-साथ प्रतिभास्थली, गौशाला, हाथ करघा, समाधी स्थली का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। अब सभी को मिलकर 108 विद्यानिधि आचार्य श्री समयसागर महाराज जी के निर्देशानुसार जल्द से जल्द चंद्रगिरी मंदिर और समाधी स्मारक निर्माण को पूर्ण करना है।
उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये चंद्रगिरी के अध्यक्ष सेठ सिंघई किशोर जैन, कोषाध्यक्ष सुभाष चन्द जैन, महामंत्री निर्मल जैन, उपाध्यक्ष राजकुमार जैन, श्री दिगम्बर जैन समाज डोंगरगढ़ के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन, कोषाध्यक्ष जय कुमार जैन, सचिव सुरेश चन्द जैन, राजेन्द्र जैन, प्रदीप जैन, नितिन जैन, निशांत जैन, राजेन्द्र जैन, सुशील जैन, सुनील जैन, राहुल जैन, विद्यायतन के ट्रस्टी निखिल जैन, सोपान जैन, अमित जैन, दीपेश जैन, नरेश जैन, सप्रेम जैन एवं सभी सदस्यों ने प्रतिभास्थाली की ब्रह्मचारिणी दीदियों का, सम्पूर्ण जैन समाज का एवं बाहर से आये गुरु भक्तों को सादर अभिवादन एवं धन्यवाद ज्ञापित किया उक्त जानकारी निशांत जैन (निशु) द्वारा दी गयी है।

डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़

संपादक-विमल अग्रवाल

3
0
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!