राजनांदगाँव-गौ तस्करी के खिलाफ कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम????जय जोहार साथियों

थाना-सीटी कोतवाली जिला राजनांदगाँव (छ0ग0) 24/12/2023

????टाटा आयशर ट्रक सहित 38 नग मवेशियों को कोतवाली पुलिस ने किया जप्त। आरोपी चालक पुलिस को देखकर ट्रक को छोड़कर भाग गया।
????आरोपी ट्रक चालक के विरूद्ध पशु क्रुरता अधिनियम के तहत किया गया अपराध दर्ज।

????वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व में थाना कोतवाली राजनांदगाँव पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य से महाराष्ट्र राज्य के बूचड़खाने मवेशियों को ले जाने वाले वाहनों पर लगातार नजर रखी जा रही है।

????आज दिनांक 24/12/2023 को मुखबीर से सूचना मिली कि एक लाल रंग का टाटा आयशर ट्रक क्रमांक सी0जी0 04 एन.एस.-4056 में सोमनी क्षेत्र से मवेशियों को भरकर नागपुर महाराष्ट्र के बुचड़खाने ले जा रहे हैं, सूचना पर तत्काल थाने से स्टाॅफ एवं पेट्रोलिंग पार्टी को भाजपा कार्यालय के पास मेन रोड राजनांदगाँव में भेजकर नाकेबंदी पर लगाया गया। सोमनी की ओर से ट्रक आते दिखने पर घेराबंदी कर पकड़ने के दौरान उक्त ट्रक का चालक पुलिस को देखकर ट्रक को छोड़कर भाग गया, जिसका काफी खोजबीन करने पर पता नहीं चला। ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक के अंदर 06 नग सफेद गाय, 08 नग लाल गाय, 08 नग काली गाय, 04 नग लाल बछिया, 02 नग सफेद बछिया, 02 नग काली बछिया, 07 नग लाल बछड़ा एवं 01 नग सफेद बछड़ा कुल 38 नग कमजोर अस्वस्थ मवेशियों को वाहन में ठूस-ठूस कर क्रुरतापूर्वक भरा गया था, वाहन में प्रर्याप्त हवा, पानी, चारे की व्यवस्था नहीं थी। आरोपी वाहन चालक द्वारा अपने ट्रक में मवेशियों को क्रुरतापूर्वक भरकर छत्तीसगढ़ राज्य से महाराष्ट्र राज्य के बुचड़खाना कत्ल करने ले जाते पाये जाने पर मौके पर घटना स्थल से उक्त ट्रक एवं मवेशियों को जप्त कर मवेशियों का पशु चिकित्सक से मुलाहिजा कराकर पिंजरापोल गौशाला राजनांदगाँव को देखरेख उपचार हेतु सुरक्षार्थ सुपूर्दनामें पर दिया गया।
????आरोपी चालक के खिलाफ अपराध सबूत पाये जाने से अपराध क्रमांक 933/2023 धारा 4, 6, 10 छ0ग0 कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 एवं 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम 1960 का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। वहीं मौके से फरार आरोपी चालक की पतासाजी की जा रही है।
????उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक संजय बरेठ, आरक्षक रंजीत चैरसिया, विष्णु साहू, लोकेश साहू, भुनेश्वर जायसी, केशलाल रात्रे, वाहन चालक प्र0आर0 अरूण कौमार्य एवं थाना स्टाॅफ की सराहनीय भूमिका रही।

विमल अग्रवाल✍संपादक

डी.जी.न्यूज़????डोंगरगढ़

2
0
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!