



जय राम????जय जोहार साथियों
????एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन में 50 टीमों ने दिखाया जलवा।
????ग्राम शिवपुरी में एकदिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके उद्घाटन समारोह में क्षेत्रीय विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, जिला पंचायत सदस्य पुष्पा गौकरण वर्मा, ग्राम सरपंच राजकुमार द्विवेदी, ग्राम पटेल गोपीराम महोबिया, सुरेश सिन्हा, पंचराम चंदेल, बिसौहा कंवर नागेश महोबिया व गांव के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।
????प्रतियोगिता में करीब 50 टीमों ने मैदान में अपनी प्रतिभा दिखाई अन्ततः फाइनल में लोहझरी (B) व बेलगांव के खिलाड़ीयों ने अपनी जगह बनाई दोनों टीमों के टक्कर में लोहझरी(B) ने 16 अंक से बढ़त बनाकर अपनी जीत हासिल कर प्रथम पुरस्कार 7001 रुपए व विनर कप अपने नाम किया।
????बेलगांव की टीम ने द्वितीय पुरस्कार 5001 व विनर कप, घुमर्रा की टीम ने तृतीय पुरस्कार 3001व विनर कप तथा लोहझरी (A) टीम चतुर्थ पुरस्कार 2001व विनर कप प्राप्त किया।
????उक्त प्रतियोगिता में बेस्ट रेडर, बेस्ट ब्लाकर, बेस्ट कैचर व बेस्ट आलराउंडर खिलाड़ीयों को भी राशि व कप देकर पुरस्कृत किया गया, प्रतियोगिता को देखने गांव के अलावा आसपास के गांव से भी बहुतायत में दर्शक उपस्थित थे। समापन में ग्राम पटेल गोपीराम महोबिया, उपसरपंच मनबोध कुंजाम, प्रकाश कुंजाम, कुमारी निषाद, चंद्रकान्ता चंदेल, रोशन चंद्रवंशी व गांव के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे यह आयोजन साईं क्लब व समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
विमल अग्रवाल✍संपादक
डी.जी.न्यूज़????डोंगरगढ़