



जय राम????जय जोहार साथियों
????धर्मनगरी डोंगरगढ़ के बच्चों ने स्कूल गेम्स में फहराया परचम 14/09/2023
????कोरबा में आयोजित 23वीं “स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया” (SGFI) प्रतियोगिता जिसमें पुरे छत्तीसगढ़ के सभी संभाग रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, बस्तर, दुर्ग से आए खिलाड़ियों ने मार्शल आर्ट्स जैसे खेल में भाग लिया और अपना दम खम दिखाया साथ ही जिला और ब्लॉक का प्रतिनिधित्व किया।
????डोंगरगढ़ शहर माँ बम्लेश्वरी की नगरी से ऑन द राइस मार्शल आर्ट्स एकेडमी के 3 खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपना हुनर दिखाकर नेशनल चयन सूची में नाम दर्ज कराया-
1)शौर्य मिश्रा पिता महेश मिश्रा गोल्ड मेडल प्राप्त
2)ऋषभ वाल्दे पिता देवेन्द्र वाल्दे गोल्ड मेडल प्राप्त
3)पलक भनारकर पिता जितेन्द्र भनारकर सिल्वर मेडल प्राप्त।
????सभी खिलाड़ियों को शहर के गणमान्य नागरिक एवं मार्शल आर्ट्स परिवार संस्था ने ढ़ेर सारी शुभकामनायें व बधाई दी साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए नेशनल में और अच्छा प्रदर्शन कर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। मार्शल आर्ट्स संस्था के संस्थापक स्व. अरूण मिश्रा के मार्गदर्शन में चलते हुए कोच -मुकेश साहू ने बताया कि इस मार्शल आर्ट्स जैसे खेल में काफी अभ्यास की जरुरत पड़ती है और चोट भी लगती है यह हर कोई नहीं कर पाता और साथ ही यह भी बताया कि आज के इस कलयुग को देखते हुए प्रत्येक माता-पिता को अपने बच्चों के भविष्य के लिए इस मार्शल आर्ट्स आत्मा सुरक्षा को सिखाना चाहिए ताकि समय आने पर वह अपना बचाव भी कर सके।
विमल अग्रवाल✍
डी.जी.न्यूज़ डोंगरगढ़