



????जय राम????जय जोहार साथियों
डोंगरगढ़ 18 फरवरी
???? विश्वविख्यात जैनमुनि युगदृष्टा संतशिरोमणि आचार्यश्री 108 विद्यासागर जी महाराज आज दिनांक 18 फरवरी शनिवार की मध्यरात्रि में 2:35 बजे हुए ब्रह्मलीन।
????सल्लेखना धारण कर ली समाधि।
????डोंगरगढ़ चंद्रगिरी तिर्थ में लगभग छह माह से रुके आचार्य श्री पिछले कई दिनों से अस्वस्थ थे। विदित रहे कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भी 4 नवम्बर 2023 को अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान डोंगरगढ़ चंद्रगिरी पहुंचकर आचार्य श्री का दर्शन लाभ लिया था।
????मूक माटी ग्रंथ के रचयिता राष्ट्रहित चिंतक परम पूज्य गुरुदेव ने विधिवत सल्लेखना बुद्धिपूर्वक धारण करली थी। पूर्ण जागृतावस्था में उन्होंने आचार्य पद का त्याग करते हुए 3 दिन के उपवास गृहण करते हुए आहार एवं संघ का प्रत्याख्यान कर दिया था एवं प्रत्याख्यान व प्रायश्चित देना बंद कर अखंड मौन धारण कर लिया था।
????मुनिराज जी का डोला चंद्रगिरी तीर्थक्षेत्र डोंगरगढ में दोपहर 1 बजे निकाला जाएगा एवं चन्द्रगिरि तीर्थ में ही पंचतत्व में विलीन किया जाएगा।
विमल अग्रवाल✍संपादक
डी.जी.न्यूज़ डोंगरगढ़