डोंगरगढ़–ग्रामीण रक्तवीर का हुआ सम्मान। 18 बार कर चुके हैं रक्तदान।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम????जय जोहार साथियों

????डोंगरगढ़– ग्राम नागतराई के युवा रक्तवीर झुलेंद्र वर्मा हुए सम्मानित।

????सतनाम ब्लड डोनेशन फाउंडेशन राजनांदगांव /केसीजी द्वारा आयोजित रक्तवीर सम्मान समारोह में छात्र युवा मंच के प्रदेश मंत्री युवा रक्तवीर झुलेंद्र वर्मा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डोंगरगढ़ के पूर्व विधायक भुवनेश्वर शोभाराम बघेल थे जिन्होंने रक्तवीरों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में रक्तदान करने वाले युवा रक्तवीर साथियों एवं शिक्षकों का भी सम्मान किया गया। छात्र युवा मंच के हेमा साहू एवं देव कुमार वर्मा का भी सम्मान सतनाम ब्लड डोनेशन फाउंडेशन द्वारा किया गया।

????स्वयं 18 बार रक्तदान करने वाले झूलेंद्र वर्मा ने बताया की इस सम्मान का पूर्ण श्रेय छात्र युवा मंच संगठन को जाता है क्योंकि इस संगठन से जुड़ के ही समाज सेवा का भाव उनके मन में जागृत हुआ। विदित रहे कि यह संगठन अब तक 6 हजार लोगों को रक्त उपलब्ध करा कर मानव जीवन बचाने का कार्य कर रहा है।

????गांव क्या शहर में भी रक्तदान को लेकर लोग आज भी आशंकित और भ्रमित रहते हैं ऐसे में एक ग्रामीण परिवेश से निकले युवा झूलेंद्र वर्मा ने जरूरतमंदों के लिए सतत् रक्तदान किया जो की युवा पीढ़ी के लिए अनुकरणीय है।

डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़

संपादक–विमल अग्रवाल

2
0
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Asavant Patel
Asavant Patel
10 months ago

????

error: Content is protected !!