



जय राम????जय जोहार साथियों
????मां बम्लेश्वरी मंदिर में हादसा, दम घुटने से एक महिला की मृत्यु।
????राजनांदगांव। शारदीय नवरात्र पर्व में डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने हेतु प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। शनिवार की रात श्रद्धालुओं की भीड़ अचानक अनियंत्रित हो गई। देर रात भगदड़ मचने से एक महिला की मौत हो गई। भीड़ इतनी अधिक थी कि सुरक्षा के लिए लगाये गए बेरिकेड्स टूट गए। हालांकि जिला प्रशासन एवं मंदिर ट्रस्ट ने सुरक्षा, बेरिकेडिंग, पार्किंग की चाक चौबंद व्यवस्था की है फिर भी भीड़ अनियंत्रित हो गई।
????सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शनिवार रात करीब 3:00 बजे की है एक महिला सफोकेशन(दम घुटने)के कारण बेहोश होकर गिर गई थी जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगढ़ ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला की मृत्यु हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव महिला के परिजनों को सौंप दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला का नाम सोनल साहू उम्र 36 वर्ष है, जो धमतरी की निवासी थी।
????प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों से आग्रह किया है कि दर्शन के लिए जल्दबाजी न करें। दूरदराज से बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालु ध्यान दें उपवास, पदयात्रा एवं भीड़ के कारण घबराहट और बैचेनी हो सकती है।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक–विमल अग्रवाल