केसीजी–एसपी की सख्ती के बाद पुलिस समेत कई विभाग के 28 अधिकारी कर्मचारियों पर चालानी कार्यवाही।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम ????जय जोहार साथियों

????पुलिस अधीक्षक केसीजी त्रिलोक बंसल के सख्त निर्देश पर यातायात पुलिस खैरागढ़ ने यातायात नियमों का पालन कराने दिखाई अपने ही विभाग पर सख्ती।

➡️पुलिस विभाग सहित कलेक्ट्रेट, शिक्षा विभाग, वन विभाग, खाद्य विभाग, जनपद एवं अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों पर हेलमेट व सीट बेल्ट नहीं लगाने पर की गई ताबड़तोड़ चालानी कार्यवाही।


➡️वाहन चेकिंग के दौरान कुल 28 शासकीय अधिकारियों /कर्मचारियों सहित प्रकरणों में 13400 रूपये की चालानी कार्यवाही किया गया।

➡️चालानी कार्यवाही के साथ ही शासकीय कर्मचारियों एवं अधिकारियों को आदर्श आचरण प्रस्तुत करने एवं यातायात के नियमों का पालन करने हेतु समझाइश दिया गया।

????खैरागढ़-छुईखदान-गंडई पुलिस अधीक्षक के निर्देश एवं यातायात पुलिस खैरागढ़ प्रभारी निरीक्षक शक्ति सिंह के नेतृत्व में सम्पूर्ण यातायात अमला शासकीय दफ्तरों के आसपास भारी दल बल के साथ वाहन चेकिंग पॉइंट लगाकर चालानी कार्यवाही देखने को मिला। आये दिन बढ़ती गंभीर सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा चिंताव्यक्त करते हुए अनेक कार्ययोजना बनाकर दुर्घटनाओं को रोकने व मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से नित नए प्रयोग कर रही है उसी तरह पुलिस विभाग यातायात नियमों के पालन करने व पालन कराने प्रतिबद्ध है।

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

????ज्यादातर आमलोगों कि शिकायत रहती है कि पुलिस या सरकारी तंत्र के लोगों को नियमों की धज्जियां उड़ानें की खुली छूट है, जबकि ऐसा नहीं है। किसी को भी यातायात नियमों में छूट नहीं है। वरिष्ठ कार्यालयों के दिशा निर्देशों के पालन में समस्त विभागों के अधि/ कर्मचारी को दोपहिया वाहन चालन के समय हेलमेट व चारपहिया चलाते समय सीटबेल्ट लगाने निर्देशित किया गया है। जिनका धरातल में सख्ती से पालन कराने पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आज वाहन चेकिंग पॉइंट लगाकर कार्यवाही करते हुए यातायात पुलिस केसीजी द्वारा पुलिस विभाग,कलेक्टरेट कार्यालय, वन,शिक्षा आदि विभाग के शासकीय अधि. कर्मचारी को यातायात के नियमों का पालन नहीं करने से कुल 28 प्रकरण में 13400 रूपये कि चालानी कार्यवाही किया गया। आमजनों में जागरूकता लाने जिला केसीजी में चलाये जा रहे “समर्थ” अभियान के तहत यातायात जागरूकता का व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। शासकीय विभागों में यातायात के नियमों का पालन करने हेतु दुरुस्ती लाने के पश्चात आम जनों पर भी लगातार यातायात के नियमों का पालन करने हेतु कार्यवाही जारी रहेगी आमजनों से अपील है कि यातायत नियमों का पालन कर सुगम, सरल, सुरक्षित गंतव्य तक पहुँचे।

डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक–विमल अग्रवाल

1
0
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!