



जय राम????जय जोहार साथियों
????मां बम्लेश्वरी धाम डोंगरगढ़ में द्वितीय वर्ष आयोजित होगा तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव।
????डोंगरगढ़–श्री मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति द्वारा इस वर्ष भी मेला ग्राउंड में तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें तीनों दिन विख्यात कलाकारों द्वारा सुमधुर भजनों की स्वर गंगा बहेगी। साथ ही 26 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित प्राचीन शिव मंदिर में भगवान महादेव का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए मंदिर ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी संजीव गोमास्ता ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित शिव मंदिर में भक्तों की सुविधा हेतु दूध जल बेलपत्र की व्यवस्था भी ट्रस्ट द्वारा की जाएगी। मंदिर ट्रस्ट ने नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में महाशिवरात्रि महोत्सव में सम्मिलित होने की अपील की है।
कार्यक्रम–
????24 फरवरी को रायपुर के प्रसिद्ध गायक विवेक शर्मा की भजन प्रस्तुति।
????25 फरवरी को मध्यप्रदेश की स्वर कोकिला शहनाज़ अख्तर द्वारा भजनों की प्रस्तुति।
????26 फरवरी को छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध स्वर सम्राट दिलीप षड़ंगी द्वारा भजनों की प्रस्तुति।
कार्यक्रम स्थल–मेला ग्राउंड, नीचे मां बम्लेश्वरी मंदिर के पास डोंगरगढ़।
कार्यक्रम समय–रात्रि 8 बजे से
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक–विमल अग्रवाल