



जय राम????जय जोहार साथियों
????नशे में धुत पुलिस कर्मी ने सरकारी वाहन से नंदी बैल को मारी टक्कर।
????खैरागढ़- बीती रात संगीत नगरी खैरागढ़ में राजनांदगांव जिले के छुरिया थाना में पदस्थ पुलिस कर्मी द्वारा नशे की हालत में नंदी बैल को टक्कर मारकर सौ मीटर तक घसीटा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छुरिया में पदस्थ एक पुलिस कर्मी विभागीय कार्य से खैरागढ़ गया था जहां उसने नशे का सेवन कर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए नंदी बैल को ठोकर मारकर 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। श्री राम गौ सेवा के सदस्यों को सूचना मिलने पर तत्काल मौक़े पर पहुँच कर घायल नंदी बैल की मदद की जहां उपचार के दौरान नंदी बैल की मृत्यु हो गई।
सूत्रों के अनुसार खैरागढ़ जिला पुलिस द्वारा बीती रात हुई सड़क दुर्घटना पर लीगल ऐक्शन लिए जाने की जानकारी मिल रही है।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक–विमल अग्रवाल