



जय राम🙏जय जोहार साथियों
🔷थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने तीन कबाड़ियों के खिलाफ धारा 35, 3 (6) बीएनएसएस के तहत की कार्यवाही।
🔷कबाड़ियों के कब्जे से स्कूटी का 01 डिक्स, टायर सहित, 01 जीप का वाटर बाडी, 01 पुल्ली, 40 किलो कांटा तार, 04 स्टील एंगल, 04 नग ड्रम, 04 नग मूर्गी जाली, 15 किलों पुराना कटिंग छड़ जुमला किमती 5300 रूपये किया गया जप्त।
🔴वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक रामेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा राजनांदगांव शहर में संचालित कबाड़ी दुकानों में दिनांक 11.07.2025 को दबिश देकर आकस्मिक चेकिंग किया गया था, जिस पर संचालकों को दुकान में रखे चार पहिया, दुपहिया वाहनों के पार्टस, व अन्य कबाड़ समानों के खरीदी बिक्री के संबंध में वैध कागजात पेश करने थाना तलब किया गया था। जिन कबाड़ियों द्वारा खरीदी बिक्री करने संबंधी वैध कागजात पेश नहीं किया उनके खिलाफ आज दिनांक 14 जुलाई को जप्ती की कार्यवाही की गई-
01) सलमान मेमन पिता इमरान मेमन उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड नं. 31 उद्य़ाचल के सामने राजनांदगांव थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव के कब्जे से 40 किलो कांटा तार किमत 2000 रूपये, 04 नग स्टील एंगल किमत 1000 रूपये
02) हासम पिता स्व0 तार मोहम्मद उम्र 58 वर्ष निवासी गंज लाईन वार्ड नं. 31 महावीर वार्ड राजनांदगांव थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव के कब्जे से 01 नग स्कूटी टायर डिक्स सहित, जीप का वाटरबाडी, पुल्ली किमती 1250 रूपये
03) आबिद बीबा पिता रफिक बीबा उम्र 40 वर्ष निवासी कैलाश नगर राजनांदगांव थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव के कब्जे से 04 नग ड्रम, 04 नग मूर्गी जाली, 15 किलो पुराना कटिंग एंगल किमत 1050 रूपये
कुल जप्त कबाड़ की किमत 5300 रूपये धारा 35, 3 (6) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत जप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया गया। आगे भी कबाड़ियों के खिलाफ चोरी की समानों की खरीदी बिक्री करने की सूचना या शिकायत मिलने पर त्वरित वैधानिक कार्यवाही किया जावेगा।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक-विमल अग्रवाल