जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने 100KV ट्रांसफार्मर लगाने सौंपा ज्ञापन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम????जय जोहार साथियों

????जिला पंचायत सदस्य के नेतृत्व में तिलई और जोरातराई के ग्रामीणों ने 100के.व्ही ट्रांसफार्मर लगाने सौंपा ज्ञापन।

????लो वोल्टेज से परेशान किसानों ने जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर के नेतृत्व में 63के.व्ही के स्थान पर 100के.व्ही ट्रांसफार्मर लगाने सौंपा ज्ञापन।


????राजनांदगाँव जिला अंतर्गत ग्राम तिलई और जोरातराई के किसान लो वोल्टेज के कारण अपने खेतों में पानी नहीं पला पा रहे हैं। वर्षों पुराने 63KV के ट्रांसफार्मर के भरोसे एक आरा मशीन और 15कृषि पंप सहित घरेलू कनेक्शन हैं जिससे कभी किसी की मोटर पंप बंद तो किसी के पंप में कम पानी देते है तो कई पंप लो वोल्टेज के वजह से खराब हो जा रहे हैं जिससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए नए ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है या उसी में 100केवी की ट्रांसफार्मर लगाए जाने की। राजेश श्यामकर के नेतृत्व में विद्युत विभाग के मुख्य कार्यपालन अभियंता ए.के.दुबे को उक्त माँग से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
श्यामकर ने किसानों की समस्या से विद्युत विभाग के अभियंता दूबे से आग्रह किया की इस समय किसानों को पानी की विशेष आवश्यकता होती है पर लो वोल्टेज के कारण किसान अपने खेत में बोरवेल होने के बावजूद भी पानी नहीं दे पा रहे है और कोई अन्य पानी पलाने के साधन नहीं है इसका असर सीधा फसल के उत्पादन पर पड़ेगा इसलिए किसानों की समस्या को समाधान हेतु एक नए ट्रांसफार्मर या उसी ट्रांसफार्मर को 63kv के स्थान पर 100केवी के ट्रांसफार्मर लगाने की आग्रह किया जिस पर दूबे साहब ने 1सप्ताह में निराकरण का आश्वासन दिया।
ज्ञापन कार्यक्रम में राजेश श्यामकर सदस्य जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 ,जागेश्वर सही बीजेपी मंडल अध्यक्ष, महेश यादव,टाकेश सिन्हा अध्यक्ष बीजेपी किसान मोर्चा,परदेशी सोनबोईर,राकेश साहू, किसान पुनाराम साहू,महेंद्र देवांगन,बसंत साहू,दिलीप देवांगन,भार्गव देवांगन,सुधीर, ढालु, टुमन साहू,रोहित पाल सहित किसान साथी उपस्थित रहे।

विमल अग्रवाल✍

डी.जी.न्यूज़ डोंगरगढ़

2
0
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!