डोंगरगढ़–क्षेत्र में बढ़ी चोरी की घटनाएं, पुलिस अलर्ट मोड में। पकड़ाया स्कूटी चोर।

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"border":1,"transform":1,"addons":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम????जय जोहार साथियों
थाना-डोंगरगढ़ 18/05/2024

????स्कुटी वाहन चोर को पकड़ने में डोंगरगढ़ पुलिस को मिली सफलता, चोरी के वाहन सहित गिरफ्तार।

????प्रार्थी घनश्याम सिंह दीवान उम्र- 46 साल निवासी गुरूदेव रेसीडेंसी कॉलोनी डोंगरगढ़ जो दिनांक- 16 मई को अपने परिवार के साथ महासमुन्द गये थे। घर के पोर्च में एक बुलेट एवं एक स्कूटी वाहन खड़ी थी व घर के बाहर गेट में ताला लगा हुआ था। प्रार्थी घर वापस आकर देखा तो घर के पोर्च में रखे स्कुटी टीव्हीएस जुपीटर क्रमांक- सीजी 08 एआर 7348 किमत- 40000/-रू0 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। रिपोर्ट पर धारा- 454, 380 भादवि0 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना हेतु निरीक्षक सी0आर0 चन्द्रा द्वारा अलग-अलग टीम बना कर घटना क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपी के तलाश में जुट गये जिससे स्कुटी वाहन को चोरी करने वाले आरोपी योवेल शास्त्री पिता पुष्पराज शास्त्री उम्र- 18 साल निवासी खैरागढ़ रोड, गैस एजेन्सी के पास वार्ड नंबर- 03 थाना डोंगरगढ़ को उक्त स्कुटी वाहन सहित पकड़कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

????डोंगरगढ़ पुलिस की आम लोगों से अपील–

वर्तमान में क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनायें कि रिपोर्ट प्राप्त हो रही है जिस कारण थाना डोंगरगढ़ पुलिस आम लोगों से अपील करती है कि यदि कहीं कोई अनजान व्यक्ति जो संदिग्ध लगता है, घुमते-फिरते दिखता है या कहीं रूके हैं तो उसकी सूचना नजदीकी थाना को अवश्य दें। ऐसे अंजान व्यक्ति जो किसी सामान बेचने या अन्य काम के बहाने घर अन्दर आने का प्रयास करता है तो कोई भी अपने घर अन्दर आने न दें।

विमल अग्रवाल

संपादक–डीजी न्यूज डोंगरगढ़

2
0
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!