



जय राम????जय जोहार साथियों
????आईटीबीपी 41 वीं वाहिनी एवं नारायणपुर पुलिस के संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान दल की सर्चिंग के दौरान पकड़ाया 10 वर्षों से सक्रिय नक्सली।
????41वीं वाहिनी भा०ति०सी०पुलिस बल अति संवेदनशील माड़ एरिया सी.ओ.बी. कुतुल में नई सी.ओ.बी. स्थापित करने के लिए 41 वीं वाहिनी भा०ति०सी०पुलिस बल के अधिकारी, जवान तथा नारायणपुर पुलिस के साथ दिनांक 19 मार्च को एक और नक्सल विरोधी माड़ बचाव अभियान , माड़ क्षेत्रों में कैंप स्थापित कर उक्त क्षेत्र में विकास कार्यों को सुरक्षा प्रदान करते हुए विकास कार्यों को गांव तक पहुंचाने में गति/सहयोग प्रदान किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आपराधिक तत्वों पर सूक्ष्म दृष्टि रखकर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 19 मार्च को माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान के दौरान आईटीबीपी एवं नारायणपुर पुलिस ने ग्राम कस्तूरमेटा में जंगल पहाड़ सर्चिंग के दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध लगने पर घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम लालूराम गोटा पिता राजू गोटा निवासी ग्राम कस्तूरमेटा बताया जो कि पिछले 10 वर्षों से नक्सल संगठन में कार्य कर रहा है और कई संदिग्ध गतिविधियों में भी संलिप्त है। उक्त व्यक्ति को नारायणपुर पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक–विमल अग्रवाल