डोंगरगढ़- नगरपालिका में सामान्य सभा की बैठक, महत्त्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम????जय जोहार साथियों

????नगरपालिका परिषद में सामान्य सभा की बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा।

????डोंगरगढ़- आज नगर पालिका परिषद की सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें नगर विकास से संबंधित महत्त्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई-

1)नगर पालिका द्वारा संचालित बंद पड़े रोपवे को पुनः चालू करने एवं मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिती को सौंपने

2)तालाबों का गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण,

3)मुक्तिधाम का सौंदर्यीकरण,

4)पनियाजोब जलाशय में मत्स्य पालन पर प्रतिबंध, 5)नगरपालिका पुराना भवन को डिस्मेंटल कर आडिटोरियम निर्माण,

6)शहर के चौंक चौराहों का सौंदर्यीकरण,

7)स्वामी आत्मानंद स्कूल के सामने चौंक का नामकरण महाराणा प्रताप के नाम पर किए जाने पर चर्चा,
8)अधोसंरचना मद अंतर्गत स्कूलों के लिए रोबोटिक्स एआई लैब निर्माण,
9)नगर निकाय क्षेत्र में बड़ा गार्डन निर्माण पर विचार,
10)जर्जर हो चुके पुराने पुलिस क्वॉर्टर को डिस्मेंटल किए जाने पर चर्चा,
11)पुराने वाचनालय को डिस्मेंटल कर नवीन वाचनालय निर्माण,
12)भवन निर्माण हेतु मलमा रोड पर रखने से आवागमन बाधित होता है जिससे भवन मालिक से मलमा टैक्स वसूलने पर विचार किया गया।

उक्त बैठक में नगर पालिका अधिकारी(सीएमओ), न.पा. अध्यक्ष, न.पा. उपाध्यक्ष, पार्षदगण, सांसद प्रतिनिधि उपस्थित थे।

डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़

संपादक-विमल अग्रवाल

1
0
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!