राजनांदगांव- ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम????जय जोहार साथियों

????भारतीय सैन्य बलों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता पर सैन्य बलों के उत्साहवर्धन एवं स्वागत वंदन करने तथा राष्ट्रीय स्वाभिमान जागरण में समाज की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करने के संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन।

????राजनांदगांव- हाल ही में भारतीय सैन्य बलों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की अभूतपूर्व सफलता ने संपूर्ण भारतीय समाज को गौरवान्वित किया है हमारे वीर सैनिकों ने अदम्य साहस अनुशासन और समर्पण का परिचय देते हुए देश की रक्षा और सम्मान को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। वर्तमान केंद्र सरकार के कुशल नेतृत्व दूरदृष्टि व सुहाग संकल्प शक्ति के कारण वैश्विक जगत में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है ऐसे ऐतिहासिक अवसर पर समाज का कर्तव्य बनता है कि वह सेना के प्रति आभार सम्मान एवं स्वागत वंदन की भावना को जन-जन तक पहुंचाए तथा सैनिकों के उत्साहवर्धन में अपनी भागीदारी निभाएं इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच जिला राजनांदगांव ने निम्नलिखित मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा-

1) जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं विद्यालयों महाविद्यालय सामाजिक एवं संस्कृति संगठनों को निर्देशित किया जाए कि वह ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना के सम्मान स्वागत वंदन एवं आभार प्रकट करने हेतु विशेष कार्यक्रम संगोष्ठी रैली सम्मान समारोह आदि का आयोजन करें।
2) वर्तमान केंद्र सरकार के कुशल नेतृत्व दूरदृष्टि व सुहाग संकल्प शक्ति के कारण वैश्विक जगत में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है इसकी जन सामान्य में व्यापक चर्चा हो।
3) समाज के सभी नागरिकों को सेना के प्रति कृतज्ञता एवं राष्ट्रीय स्वाभिमान जागरण अभियान में अधिक से अधिक सहभागिता हेतु प्रेरित किया जाए जिससे देशभक्ति एकता और अखंडता की भावना सुदृढ़ हो।
4) प्रशासनिक स्तर पर भी ऐसे आयोजनों में सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जाए ताकि सैनिकों के उत्साह वर्धन का संदेश व्यापक स्तर पर पहुंच सके।
5) मीडिया सोशल मीडिया एवं स्थानीय समाचार पत्रों के माध्यम से भी इस अभियान का प्रचार प्रसार किया जाए।

यह अभियान जिले के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचे और समाज में देशभक्ति एवं राष्ट्रीय स्वाभिमान की भावना प्रबल हो।

डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़

संपादक-विमल अग्रवाल

1
0
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!